नामांकन के लिए कांग्रेस के इंदिरा भवन में आवेदन सौंपा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। दक्षिण धोलाई के चन्नीघाट जीपी के निवासी युवा नेता अनूप रॉय, सिलचर जिला कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में उपस्थित हुए और पार्टी नामांकन के लिए आवेदन पत्र जमा किया।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल गुवाहाटी में थे अनुप रॉय ने जिला कांग्रेस महासचिव प्रशासन इफ्तिखार आलम ज्वेल को आवेदन पत्र सौंपा। 

इस समय प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव रॉय, सिलचर जिला कांग्रेस महासचिव जावेद अख्तर लश्कर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत देबनाथ उपस्थित थे इसके अलावा, अनुप रॉय ने क्रमशः असम प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण दत्त मजूमदार, शरीफुज्जमां लश्कर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत देबनाथ, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल रेजाक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभाग अध्यक्ष अंशार हुसैन बरलस्कर को आवेदन पत्र सौंपा। .

Post a Comment

Previous Post Next Post