गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती को सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है और उससे तीस हजार रूपए भी ठग लिए है। पीड़ित युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक मोनू पुत्र असलम निवासी मस्जिद कामरन, नगर कोतवाली सहारनपुर के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस निरीक्षक एचएन सिंह ने बताया कि गंगोह पुलिस ने आरोपी युवक मोनू को सहारनपुर नगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।