मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा पूरे सावन माह में लगातार रोजाना शिव रूद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री परिवार के पंडित गिरधारी लाल मिश्रा टीम द्वारा विधिविधान से यजमान दंपतियों को रोजाना शिव रूद्राभिषेक कराया। श्री शिलचर गौशाला प्रांगण में रूद्राभिषेक स्थल तैयार किया गया। जिसमें सचिव राजेश गुलगुलिया एवं समस्त टीम का बहुमुल्य मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला। रोजाना रूद्राभिषेक के बाद आरती तथा महाप्रसाद की सुंदर व्यवस्था की गई।
मुख्य यजमान शशि राकेश अगरवाला तथा सिमरन अश्वनी अग्रवाल दोनों दंपतियों ने लगातार रुद्राभिषेक किया, जबकि अन्य दंपतियों ने भी अपनी सुविधा के अनुसार हिस्सा लिया। श्री श्याम सेवा परिवार के सुनील तोसावर, ओम प्रकाश तापड़िया, राजवीर शेखावत एवं राजेश प्रजापत के सरंक्षण मार्गदर्शन एवं सहयोग से एक महीने धार्मिक आयोजन निर्बाध गति से चला। सोमवार को भगवान् शिव का अभिषेक पंच कुंडी हवन का आयोजन करने के बाद महाप्रसाद में भक्तों को भोजन करवाया गया।
बता दें कि श्री शिलचर गौशाला दूर होने भारी बरसात एवं अन्य कारणों से आशातीत भीड़ कम हुयी फिर भी निर्विघ्नं एवं शांति से समापन किया गया।