शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के द्वारा कृषि क्षेत्र में किये जाने वाले अद्भुत कार्यों को देखने के लिए उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार यादव एवं पूर्व कृषि विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा के द्वारा भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य जिले के किसानों एवं कृषि के छात्रों को श्री राम कॉलेज में कृषि संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण कराना रहा।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि संतोष यादव ने बताया की श्रीराम कॉलेज में अलग-अलग किस्म के काफी संख्या में पौधे देखने को मिले इै जो उत्तरी भारत के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में देखने को नहीं मिलते है। श्री राम कॉलेज में वर्मीकम्पोस्टिंग यूनिट, डेरी फार्म, ओपन एरिया नर्सरी, ग्रीन हाउस फार्मिंग, क्लाइमेट कंट्रोल पॉलीहाउस, ब्लैक नेट पॉलीहाउस एवं प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन के सभी माध्यम श्री राम कॉलेज में देखने को मिले है। उन्होने बताया कि यदि जिले के किसान एवं कृषि में रूचि लेने वाले युवा वर्ग श्रीराम कॉलेज में प्रशिक्षण या भ्रमण करते है तो वे इससे प्रभावित होकर अपना कार्य कर सकते है जिससे उनके व्यवसाय में काफी हद तक आमदनी हो सकेगी। मुझे यह देखकर अधिक ख़ुशी हुई है की श्री राम कॉलेज का कृषि विभाग में बहुत अच्छा कार्य चल रहा है, अब आवश्यकता है की इस तरह के कार्य किसान एवं युवाओ को भी प्रशिक्षित करने के लिए किये जाए तथा किसानो को समय-समय पर भ्रमण कराया जाए। जिससे की वे अपनी गन्ने एवं गेहू की फसल के साथ-साथ धीरे-धीरे इनकम को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की खेती करे। यहाँ पर सभी अच्छी प्रजाति के फल, फूल, जड़ी बूटी एवं सजावटी पौधे है जो इनडोर एवं आउटडोर कंडीशन में ऊगा सकते है।इस अवसर पर पूर्व कृषि विकास अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया की मुज़फ्फरनगर एवं आसपास के सभी क्षेत्रो के लिए यह विजिटिंग एवं ज्ञान वर्धक स्थान है तथा यहाँ के कृषि विद्यार्थी एवं अध्यापक काफी मेहनत के साथ कार्य करते है। उनकी इस मेहनत के फलस्वरूप ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। हमें भी इस जगह पर किसानो और युवाओ को प्रशिक्षण के लिए लाना चाहिए। जिससे की यह सीखकर उनकी आय में वर्द्धि हो।
भ्रमण के उपरांत श्रीराम ग्रुप आफ काजिलेज के कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने दोनों अधिकारियो का आभार व्यक्त किया। इस भ्रमण के समय श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. नईम, संदीप, बृजेश, मोनू, तथा विद्यार्थी राहुल देव, राहुल शर्मा, आदित्य एवं अंकित आदि मौजूद रहे।
भ्रमण के उपरांत श्रीराम ग्रुप आफ काजिलेज के कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने दोनों अधिकारियो का आभार व्यक्त किया। इस भ्रमण के समय श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. नईम, संदीप, बृजेश, मोनू, तथा विद्यार्थी राहुल देव, राहुल शर्मा, आदित्य एवं अंकित आदि मौजूद रहे।