गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार के गलीरा रोड निवासी रामशरण सिंह ने बताया कि उसने एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद एटीएम के बाहर खड़े युवक ने उससे कहा कि उसकी ट्रांजेक्शन कैंसिल हो गई। युवक ने उसे झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में एटीएम से 10-10 हजार रुपये की दो और तीन हजार रुपये की एक ट्रांजक्शन हुई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।