सीएससी केन्द्र संचालकों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया

गौरव सिंघलसहारनपुर। प्रधानमंत्री के एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर जनपद के सभी सीएससी केन्द्र संचालकों की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। जिला प्रबंधक सीएससी विकास त्यागी, जिला प्रबंधक रजत चौधरी एवं जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से अभियान के तहत सीएससी केन्द्रों, घरों, खेतों पर पौधे लगाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 150 पौधारोपण किया गया, भविष्य में भी सीएससी केन्द्रों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिससे धरती को हरा-भरा रखा जा सके। वृक्ष मानव जीवन के अमूल्य है।

इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील भी की गयी। इस अभियान का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को उज्ज्वल भविष्य व हरा-भरा वातावरण प्रदान करना है। पौधारोपण अभियान में भूप सिंह सैनी, शिवम शर्मा, अमित कुमार, राहुल पुंडीर, अनूप कुमार, अनुज कुमार एवं जावेद आदि सीएससी संचालकों ने भाग लिया।
Comments