भोलों के लिए रूहअफजा और शीतल जल वितरण कैम्प आयोजित

सचिन गुप्ता, खतौली।  भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वाधान में दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित खतौली बायपास पर गांव सरधन के सामने जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में रूहअफजा और शीतल जल वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे भोलों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। हाईवे पर नावला कोठी से लेकर कस्बे से होते हुए भंगेला कट तक खाने-पीने और स्नान करने की पूरी सुविधा उपलब्ध थी। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया हुआ था, मगर बृहस्पतिवार को पुलिस ने डाक कांवड़ को नगर के अंदर के बजाय खतौली बाईपास से निकाला। 

भीषण गर्मी के बावजूद स्थानीय प्रशासन की नजर पेयजल की ओर नहीं गई, जिस कारण भोले प्यासी अवस्था में दौड़ते नजर आए। इसी को ध्यान में रखते हुए खतौली बाईपास पर गांव सरधन के सामने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर भोलों की प्यास बुझाने के लिए रूहअफजा और शीतल पेय जल की व्यवस्था की। इस पहल से हजारों भोलों ने वहां जल ग्रहण किया और गर्मी से राहत पाई।  इस अवसर पर ठाकुर नीरज सिंह के साथ मनोज राजपूत, लक्ष्मण, राजपाल प्रजापति, पंडित बृजेश, गौरव ठाकुर, श्याम सिंह, उपेंद्र, संदीप सेन, सुमित प्रजापति, डॉक्टर अंकुर प्रकाश गुप्ता, दानिश, शारूख अल्वी, तहसीन, दीपक, सतपाल, श्रीपाल प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments