गौरव सिंघल, देवबंद। हिन्दू मन्दिर जीणोद्वार समिति द्वारा आयोजित हरियाली तीज पर्व पर देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुन्दरी मन्दिर प्रांगण देवीकुण्ड पर महिलाओं व बच्चों के लिए 60 झूले लगाये गये। समिति के महामन्त्री राकेश सिंघल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं एवं बच्चों ने सावन की हरियाली तीज पर झूला झूलते हुए मंगल गीत गये। देवबंद नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रीराधा कृष्ण, शंकर-पर्वती के रूप में सजे बच्चों ने श्रद्धालुओं का मन-मोह लिया और सभी पात्रो को समिति द्वारा सम्मान प्रतीक दिया गया। इस दौरान बच्चों के लिए खाने-पीने के स्टॉल भी लगाये गये थे। इस दौरान बच्चों ने खूब आन्नद उठाया। इस अवसर पर विनोद प्रकाश गुप्ता, राकेश सिंघल, रघुनाथ प्रसाद, प्रमोद मित्तल, बिजेंद्र गुप्ता, सेवा राम, देवीशरण अग्रवाल, ऋषिपाल कश्यप, राजकुमार जाटव, मनोज कुमार, आनन्द वर्मा आदि महिला और बच्चें शामिल रहे।
मां बाला सुन्दरी मन्दिर प्रांगण में महिलाओं ने झूला झूलते हुए मंगल गीत गाये
byHavlesh Kumar Patel
-
0