गौरव सिंघल, देवबंद। मकबरा गांव के ग्रामीणों ने संबंधित पुलिस चौकी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों पर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसएसपी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की।
भीम आर्मी के नेतृत्व में काफी संख्या में मकबरा के ग्रामीण इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस चौकी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों पर लोगों को झूठे मुकदमों में जेल भेजने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाने वाले लोगो में धूम सिंह, सतीश, पिंटू कुमार, जोगिंद्र, शुभम, सेवाराम, अमित, सुनील, सोनू, सोमबीर, सिमरन आदि शामिल है। ग्रामीणों ने एसएसपी को भेजे ज्ञापन में मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सीओ अशोक सिसौदिया का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।