शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी सीएस पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल में उल्लेखनीय अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली हर्षिका ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाली सताक्षी गर्ग ने 83.0 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली शगुन ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के 87 प्रतिशत छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।
काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि शिक्षकों की महत्ता विद्यार्थियों के विकास के लिए बहुत अहम होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में तैयार करना व शिक्षा के माध्यम से उन्हें सामाजिक और नैतिक मूल्यों की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि कठिनाइयों से सीखें क्योकि ये सभी आपके कौषल और क्षमताओं को निखारेंगे और अंततः आपको एक बेहतर और सीखा हुआ व्यक्ति बनायेगें। उन्होने विभाग के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और सफल छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।
विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने कहा कि छात्रों का मार्गदर्शन करना एक शिक्षक के काम का सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक निर्देशन बालक की अपने कार्यक्रम को बुद्विमत्तापूर्वक नियोजित कर पाने में सहायता प्रदान करता है। इस अवसर पर चाॅदना दीक्षित, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, हर्षिता, प्रियंका, निरंकार शर्मा, वैभव वत्स, हिमांशु शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चैधरी, अमित व उमेश मलिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।