गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नागल क्षेत्र के सोहनचिड़ा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहनचिड़ा निवासी मोनू कुरड़ी स्थित बिजली घर से ड्यूटी कर लौट रहा था, जैसे ही वह अपने घर पहुंचा तभी पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने बचाव में आए अंशुल, रिषिपाल व मोनू के पिता नरेंद्र के साथ भी मारपीट की। घटना में चारों घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष ने भी प्रथम पक्ष के कई लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित नरेंद्र की तहरीर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।