एंबुलेंस चालक पर किया जानलेवा हमला

सचिन गुप्ता, खतौली। बाईपास स्थित अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे एंबुलेंस चालक पर गांव तिहाई   के समीप कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एंबुलेंस के स्वामी ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एंबुलेंस स्वामी संदीप पांचाल ने बताया कि वह केयर पार्टनर हार्ट सैन्टर भंगेला बाईपास में भवन स्वामी है।‌उनकी मैडिकल एंबुलेंस चलती है।  एंबुलेंस इन्तजार पुत्र मुन्तियाज निवासी जमशेद कालोनी खतौली चलाता है। 

उन्होने कहा कि गत रात्रि इन्तजार फार्मेसी से दवाईया लेकर मेरी स्कूटी से अपने घर जा रहा था, रास्ते में खतौली बाईपास से मैपल्स स्कूल के बीच में कुछ लोगों ने इंतजार को हाथ देकर स्कूटी रूकवा ली। सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से गन्दी गन्दी गालिया देते हुए लातो व लाठी डंडों से इंतजार को मारपीट करना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से एंबुलेंस चालक के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर राहगीरों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। धमकी के बाद से घायल के परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Comments