आदर्श भक्त मंडल के तत्वाधान में पांचवे सोमवार को भजन संध्या आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा दशकों से सावन महीने में हर सोमवार को अपनी व्यवस्था के तहत नृसिंह अखाड़ा में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार पांचों सोमवार को अग्रवाल परिवारों ने भजन कीर्तन कार्यक्रम किया। डा विकास गरीमा अग्रवाल बिमला देवी हनुमान जैन कविता संजीव बगङिया बबीता विष्णु अग्रवाल के बाद बबीता राजेन्द्र बुङाकिया परिवार द्वारा भजन कीर्तन करवाया गया। पंडित मदन झा ने रूद्राभिषेक एवं पूजन करवाया। स्थानीय गायकों ने लगातार दो घंटे भजन कीर्तन किया। नृसिंह अखाड़ा के सचिव विकास सारदा ने व्यवस्था की। आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल एवं सचिव हरीश काबरा ने खुशी जाहिर करते हुए नृसिंह अखाड़ा समिति पांचों सोमवार को कीर्तन करवाने वाले यजमान दंपतियों एवं भक्तों का आभार व्यक्त किया। आरती पुजारी अर्नेश मिश्रा द्वारा की गई उसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post