ध्वजारोहण के नाम पर ज्यादातर कार्यालयों में फहराया गया राष्टीय ध्वज, कुछ अफसरों ने राष्टीय पर्व को बनाया होली डे

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नगर में लगभग दर्जन भर से अधिक सरकारी कार्यालयों में अफसरों ने ध्वजारोहण के नाम पर राष्टीय ध्वज फहराकर इतिश्री कर ली। इस अवसर पर एक सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण के नाम पर ध्वज फहराने वाले अफसर से इस बारे में पूछा तो वे बगलें झांकने लगे। कुछ सरकारी कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों ने राष्टीय पर्व को मनाना तो दूर कार्यालय आने की जहमत तक नहीं उठायी। उन्होंने राष्टीय पर्व को होली डे के रूप में मनाया। 

बता दें कि नगर में तैनात कुछ तथाकथित जिम्मेदार अधिकारी रोजाना मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व हापुड आदि जनपदों से रोज आना-जाना करते हैं। हालांकि उन्हें बखूबी पता है कि बिना उच्चाधिकारियों के मुख्यालय छोड़ना गम्भीर अनियमितता की श्रेणी मंे आता है, लेकिन सरकारी कानून जूते की नोक पर रखते हुए वे न केवल रोज बिना अनुमति को मुख्यालय छोड़ने का अपराध करते हैं, बल्कि राष्टीय पर्व का मखौल बना रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post