फर्जी एपेक्स अस्पताल सील, डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। नगर में अवैध रूप से चल रहे एपेक्स अस्पताल को आज सीएचसी प्रभारी अनु चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम (फार्मासिस्ट जितेंद्र व वार्ड बॉय हरेंद्र, विनोद आदि शामिल थे) ने छापेमारी करके सील कर दिया।

जनपद में फर्जी अस्पताल व मेडिकल स्टोर के खिलाफ अभियान चलाने वाले मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान एवं शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा एवं जनपद के व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा जनपद में फर्जी अस्पताल के विरुद्ध चलाई गई मुहिम रंग लाने लगी है, जिसके चलते जनपद में पहला फर्जी हॉस्पिटल सील हुआ है।

सुभाष चौहान ने सीएचसी प्रभारी अनु चौधरी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग ऐसे ही सतर्क रहा है और निष्पक्ष होकर कार्यवाही करता रहा तो फर्जी अस्पताल चलाने वाले फर्जी डॉक्टर जनपद से बहुत जल्द खत्म हो जाएंगे।

Comments