माहेश्वरी महिला मंडल ने ब्रोइल व्यू होटल में सावन मेला का आयोजन किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धार्मिक सामाजिक  एवं सांस्कृतिक संस्था माहेश्वरी महिला मंडल ने बराइल व्यू रिजेंसी में सावन मेला का भव्य आयोजन किया.संयोजक प्रियंका राठी ने अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित वरिष्ठ महिलाओं के सहयोग एवं मार्गदर्शन से आज तक का सर्वाधिक लोकप्रिय एवं अत्यंत भीड़ वाला सावन मेला Chandr किया। तीस स्टालों में राखी उपहार पौशाक खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के तरह तरह के स्टाल लगाये गए। 

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का अभिनंदन किया। 
अध्यक्ष सचिव एवं संयोजक ने सभी सहयोग एवं समर्थन करने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त किया जिससे सफल आयोजन संपन्न हुआ। सुबह सुबह माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी के नेतृत्व में संयोजक दीपक काबरा एवं अभिषेक राठी द्वारा सावन माह के नियमित ओम नमोः शिवाय जाप एक घंटे किया जिसमें अनेक भक्तों ने हिस्सा लिया आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। 
   उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी समाज धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सालभर आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई है। सालभर हर शनिवार को एक घंटे 11 हनुमान चालीसा पाठ घर घर किया जाता है। सावन के,अंतिम रविवार को कावङ यात्रा का आयोजन करने के लिए तैयारी की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post