जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। उन्होने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का 78वॉ स्वतन्त्रता दिवस मना रहे है। सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरूषों/अमर शहिदों की वजह से आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझे चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करे।

उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है जहां हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है। उन्होने स्कूली बच्चो एवं अध्यापको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होने कहा कि आजादी से पहले देश कैसा था, इस समय कैसा है, आज हमारा देश टैक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होने सभी अधिकारियो/कर्मचारियो से कहा कि सभी को अपने पद की गरिमा रखते हुए आम-जन की जो भी समस्या आती है, उनका पूर्ण इमानदारी से ससमय निस्तारण करे।
उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है, हमारे पूर्वजो ने अपनी कुर्बानी देते हुए देश को आजाद कराया था उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता, इसकी जानकारी आने वाली पीढी को भी होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड रैन्किंग में जनपद मुजफ्फरनगर की रैन्किंग अच्छे होने पर सभी सम्बन्धित अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह से आगे भी कार्य करते रहे, जिससे सीएम डैशबोर्ड रैन्किंग में जनपद टॉपटैन पर बना रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने भी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments