पूर्व सांसद राघव लखनपाल का फोटो होर्डिंग से हटाने पर राजनीति गरमाई

गौरव सिंघल, सहारनपुर। होर्डिंग से पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा का फोटो हटाए जाने के मामले में युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक ने कडी नाराजगी जताते हुए कहा कि त्यागी ब्राह्मण समाज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राघव लखनपाल के समर्थकों में इसको लेकर भारी नाराजगी है और यह अपमान विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी पड़ सकता है। रोहित कौशिक ने कहा कि राघव लखनपाल शर्मा का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को अपनी औछी हरकतों से बाज आना चाहिए नहीं तो चुनाव में इसका नुकसान उठाना पडेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post