श्री राम कॉलेज में एमएससी एग्रोनामी के प्रथम समेस्टर में आयुष राठी प्रथम

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के द्वारा घोषित एमएससी कृषि विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम कॉलेज के कृषि विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत विधार्थियो ने उच्चतम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। आज एमएससी कृषि विज्ञान(एग्रोनामी) प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची तैयार की गई जिसमें आयुष राठी ने 78 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, अतुल कुमार ने 74.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अभिनव जगरान ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है, जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ-साथ इस महाविद्यालय के शिक्षकों भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार के साथ कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ नईम, डॉ विक्रांत कुमार, डॉ. प्रवीण मलिक, डॉ अंजली, डॉ. सुहिल सरदार, राज कुमार, सूरज सिंह, आबिद अहमद आदि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post