श्रीराम कॉलेज में हरियाली तीज पर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में आज हरियाली तीज महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग लिया। बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज एवं नीतू सिंह, एडमिशन कण्ट्रोलर, एसआरजीसी तथा डा0 सुचित्रा त्यागी, डीन श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग का स्वागत किया।

श्री राम कॉलेज मे आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता मे संस्थान की सभी शिक्षिकाओं नें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी शिक्षिकाओं नें अपने हाथो पर अलग अलग सुन्दर मेहंदी रचा कर प्रतियोगिता जितने के अपनी पुर जोर दावेदारी प्रस्तुत की। आपको बता दें इस प्रतियोगिता मे संस्थान की 38 शिक्षिकाओं नें प्रतिभाग किया जिनमे से विजेताओं में प्रथम स्थान पर आकांक्षा निर्वाल, सहायक प्रवक्ता श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी, द्वितीय स्थान पर नेहा, सहायक प्रवक्ता, पालिटैक्निक एसआरजीसी, वही तृतीय स्थान पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की सहायक प्रवक्ता निवेदिता पांडेय का चयन संस्थान की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, एडमिशन कण्ट्रोलर नीतू सिंह, एवं डीन श्री राम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग डॉ सुचित्रा त्यागी द्वारा किया गया।  
श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल ने कहा की हिंदू धर्म में हरियाली तीज पर्व का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जहाँ मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है वही शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए शिव जी और मां पार्वती की आराधना करती हैं। व्रत रखकर प्रकृति, हरियाली की भी पूजा करती हैं साथ ही हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां पहनकर अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। पारंपरिक गाने गाकर एक-दूसरे को बधाइयां भी देती हैं। 
ये पंक्तिया गुनगुनाती हैं
“घेवर की खुशबू, गुझियों की मिठास,
चूड़ियों की खनक, मेंहदी रचे हाथ
झूले की पींगे, सखियों के साथ
सावन की फुहारें, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार”
इस अवसर पर डा0 प्रेरणा मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा. पूजा तोमर, डीन गर्ल्स कॉलेज, डा0 स्वेता राठी, डीन, डॉ. सुचित्रा त्यागी, बीनू पुंडीर तथा अन्य सभी विभाग की महिला शिक्षक उपस्थित रही।
Comments