शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। हरियाली तीज पर आयोजित तीज कार्यक्रम नगर के आदर्श कालोनी स्थित मिठाई आर्ट रेस्टोरेंट में बनाया गया। सभी महिलाओं ने सज संवरकर हाथों में मेंहदी लगाकर सुंदर गीतों पर नृत्य किया सभी ने सावन के गीत गाकर इस पर्व को यादगार बनाया। श्रीमती शिवानी और वीना कपूर ने सावन के इस पर्व पर शिव और पार्वती की कथा सुनाकर इस कजरी तीज का महत्व बताया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने अपनी चमक बिखेरी। तीज कार्यक्रम में श्रीमती ऋतु, श्रीमती सांची कर्णवाल, वीना कपूर, शिवानी, मोनिाक, नेहा, मधू, राधिका, पूनम, कनिष्का, अनामिका, ममता शर्मा, प्रिया, मिनाक्षी वर्मा, शालू, निशा सिंघल, पूजा, सोनिया, मनीषा, निहारिका, शिवानी, साक्षी रानी आदि मौजूद रही।