श्री विष्णु भगवान मंदिर में भी धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री विष्णु भगवान मंदिर कायस्थवाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को बड़ी भव्यता से सजाया गया। मंदिर में श्री विष्णु भगवान जी,लक्ष्मी जी ,माँ दुर्गा जी ,माँ अन्नपूर्णा जी,शिव परिवार व दक्षिण मुखी पंच मुखी हनुमान के साथ खाटू नरेश जी का बड़ा ही सुंदर श्रृंगार किया गया। लड्डू गोपाल जी के लिये भी बहुत सुंदर झूला सजाया गया। दीप प्रज्वलित सतेंद्र बंसल द्वारा,धर्मध्वज पूजन पंकजराज अग्रवाल,विष्णु भगवान जी व माँ लक्ष्मी जी का श्रृंगार तुषार अग्रवाल, माँ दुर्गा जी का श्रृंगार विनय बंसल, माँ अन्नपूर्णा जी का श्रृंगार विवेक सिंघल,शिव परिवार का श्रृंगार मा.रामशरण गर्ग व हनुमान जी का श्रृंगार अंकुर कंसल द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण जितेंद्र बंसल की ओर से वितरित किया गया।

मंदिर में लड्डू गोपाल जी सुंदर झूले में झूलते हुए मंदिर की शोभा बढ़ा रहे थे। महिलाओं द्वारा बहुत सुंदर सुंदर भजन गाकर उत्सव को और भव्य बना दिया। रात 12 बजे लड्डू गोपाल जी को स्नान कराकर भोग लगाकर आरती की गई। उत्सव में मुख्य रूप से संरक्षक राकेश सिंघल, अजय बंसल, अध्यक्ष विनय बंसल, संगठन प्रभारी सुनील बंसल, उपाध्यक्ष अजय टंडन, कोषाध्यक्ष अक्षय बंसल, प्रचार मंत्री अपर बंसल, रजत बंसल, नलिन बंसल, पारस सिंघल, अजय वर्मा, रीमा बंसल, सोनिया बंसल, छवि बंसल, स्वेता कंसल, पूनम अग्रवाल, रुचि कंसल, बबली टंडन, आयुसी बंसल, राधिका अग्रवाल, प्राची बंसल, पूनम पुंडीर, कमला शर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितेश बंसल ने किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post