विद्यालयों में विभिन्न प्रस्तुति देेकर काकोरी ट्रेन एक्शन घटना के महत्व पर प्रकाश डाला

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों में ऐतिहासिक महत्व को स्पष्ट कराये जाने के लिये अधिकाधिक गतिविधियां कराये जाने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालयों के स्टाफ को निर्देशित किया गया है। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा इस ऐतिहासिक घटना के महत्व को दर्शाने वाली गतिविधियों के क्रम में आज विद्यालयों में कविताओं, कहानिया का वाचन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है। इस अवसर पर प्रा०वि० साढौली कदीम, प्रा०वि० फिरोजाबाद, वि०क्षे०- सरसावा, उ०प्रा०वि० कुतुबपुर लबडौला वि०क्षे० नागल, उ०प्रा०वि० साढौली हरिया वि०से० रामपुर, उ०प्रा०वि० सहसपुर जट्ट वि०क्षे० नकुड, उ०प्रा०वि० टिकरोल वि०क्षे० नानौता आदि में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुति के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन घटना के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शुभारम्भ के अवसर पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देशों के अनुक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ के कार्यकमों की श्रंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन घटना से जुडी हुई गतिविधियों को विद्यालयों में कराकर छात्र-छात्राएं, अभिभावकों तथा जनमानस को इस ऐतिहासिक घटना के महत्व से परिचित कराया जाना है। इस क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित चयनित कविताऐं ,कहानियों का पोडकॉस्ट जारी करना, काकोरी ट्रेन एक्शन घटना से संबंधित विद्यालयों में ओपेन माइक प्रतियोगिता, क्रांतिकारियों पर आधारित आनलॉइन किव्ज प्रतियोगिताएं, प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों पर ऑनस्पॉट पेन्टिंग एवं शिविर का आयोजन, विद्यालयों में पेन्टिंग, म्यूरल एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post