शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी व एससी मोर्चा के प्रभारी समोद कुमार दिवाकर ने आगामी उप चुनाव को लेकर डिप्टी बृजेश पाठक, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सिसोदिया, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया से मुलाकात की और इस बात पर भी मंथन किया गया कि पार्टी की तरफ से अगस्त माह से सदस्यता अभियान चलाया जाए। तय किया गया कि ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश केंद्रीय सहकारी भंडार अध्यक्ष राजीव कश्यप, शामली-मुजफ्फरनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष वहलना महेश, भाजपा कार्यकर्ता खाद्यान्न लच्छेड़ा शेखर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विजेंद्र पाल मौजूद रहे।