डीएम मनीष बंसल का दो टूकः कडी सुरक्षा के बीच नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन दृढ संकल्पित

गौरव सिंघल,  सहारनपुर। जनपद में सुबह 10ः00 बजे से यूपी पुलिस अभ्यर्थियों की परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम ने सुबह ही पुलिस लाईन में बने कन्ट्रोल रूम में लाईव फीड के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के कक्षों का जायजा लिया जिससे कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा सके। उन्होंने परीक्षा डयूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। सभी अभ्यर्थी समय से पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली। प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्थाओं के पहले दिन की परीक्षा अपने निश्चित समय पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होने के साथ ही सम्पन्न हुई। 

डीएम ने बताया कि जनपद में पुलिस भर्ती के लिए बनाए गये 25 केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिए रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। इसके लिए स्टेशन एवं बस अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। होटल व धर्मशालाओं के संचालकों को कहा गया है कि परीक्षार्थियों को प्राथमिकता से एवं उचित दर पर ठहरने की व्यवस्था की जाए। ऑटो एवं ई-रिक्शा एसोसिएशन से वार्ता कर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि किसी से भी अनुचित किराया न लिया जाए। जनपद में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा 05 दिन और 10 पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जिसमें 01 लाख से अधिक संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। यदि इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करता नजर आता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
Comments