कोलकाता कांड के विरोध में स्कूली छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों ने जुलुस निकाला

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में साउथ पॉइंट स्कूल सड़कों पर उतर आया।  घटना में शामिल अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर साउथ प्वाइंट अधिकारियों ने इस दिन जुलूस निकाला जुलूस में स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व अभिभावक शामिल हुए।  स्कूल से निकलने के बाद जुलूस प्रेमतला गोल्डीघी मॉल के सामने समाप्त हुआ.  सभी ने इस कांड में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की.  उन्होंने मारे गये डॉक्टर के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.  स्कूल निदेशक कृष्णा डे, संयुक्त निदेशक मधुस्मिता डे, उप प्राचार्य जय शंकर डे, समन्वयक चंपा रॉय, शिक्षिका अवा श्रीवास्तव, मालविका भट्टाचार्य, चंपाकली सेन दत्ता, अनुपम चक्रवर्ती, अरुण कुमार पाल व अन्य उपस्थित थे। शिलचर में जगह जगह विभिन्न संस्थानों द्वारा कोलकाता कांड के विरोध में जुलुस निकाला जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post