डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों ने भरी हुंकार
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शिक्षको से जुडी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले महावीर चैक स्थित डीआईओएस कार्यालय परिसर में एकत्रित शिक्षकों ने धरना देने के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रिय एक ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.अमित कुमार जैन के नेतृत्व मे महावीर चैक के समीप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एकत्रित संघ से जुडे शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पदाधिकारियों ने धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रिय एक ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि प्रदेश के शिक्षक अपनी माॅगो यथा पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षकों को  समान कार्य लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर विगत कई वर्षो से आन्दोलित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में अपनी मांगो के समर्थन में अनेक बार धरना, प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें आपको प्रेषित कर चुके हैं, किन्तु मांग के निराकरण के सम्बन्ध मे कोई संज्ञान अथवा कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अन्यन्त क्षुब्ध एवं आहत हैं।
अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार यादव ने  शिक्षक सघ के संघर्षों एवं बलिदान के दम पर प्राप्त सुविधाओं को बताया तथा प्राप्त सुविधाओं को संजोकर रखने का सूत्र दिया। चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन आदि समस्याओं एवं धारा 12, 18 व 21 पर विस्तृत चर्चा की। जिलाध्यक्ष डॉ अमित कुमार जैन ने नई पेंशन से होने वाले नुकसान एवं पुरानी पेंशन पर चर्चा की, उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन को प्राप्त करने के लिए शिक्षक हर सघर्ष करने को तैयार हैं, जब तक पुरानी पेंशन प्राप्त नहीं होगी तब तक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होने कहा कि उ०प्र०मा०शि०सं० शिक्षकों की सममस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है। प्रधानाचार्य परिषद की जिलाध्यक्षा सारिका जैन ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और प्रधानाचार्य परिषद सदैव प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भलाई के लिए काम करता रहेगा। तय समय के अनुसार पुरानी पेंशन आदि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के सैकड़ों शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर इकट्ठा होना शुरू हो गए और  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। धरना एवं रैली में जनपद के सभी विद्यालयों से सैकडों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की हठधर्मिता एवं लम्बित प्रकरणों पर अपना रोष भी प्रकट किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजने एवं लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया।धरना के तुरन्त बाद सैंकडों शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गों पर मोटरसाईकिल रैली निकाली। इसके पश्चात अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त सम्बन्धित अधिकारी को सौपा। जिलाधिकारी प्रतिनिधि ने ज्ञापन को भेजने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन का कुशल संचालन जिला मंत्री अरूण कुमार के द्वारा किया गया। उन्होनें जि०वि० निरीक्षक कार्यालय पर लम्बित प्रकरणों पर अपना रोष प्रकट किया। जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को चेताया कि अगर शिक्षकों की उपेक्षा की गयी तो शिक्षक आदोलन से पीछे नहीं हटेगा।

उन्होने कहा कि आज जनपद के शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष शान्तिपूर्ण धरना देकर अपनी माॅगे दोहराते हुए यह ज्ञापन आपको प्रेषित कर रहे है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओ के निराकरण की मांग की। धरने का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष डा.अमित कुमार जैन ने किया। धरने की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने की तथा संचालन जिला मंत्री अरूण कुमार ने किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा,  राजेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, हरपाल सिंह, सुरेन्द्र सिह, सुभाष सिंह, पूर्व जिला मंत्री सुनील त्यागी, रंजन पुण्डीर, संजीव त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण त्यागी, नमन जैन, बिजेन्द्र बहादुर सिंह, विजय शर्मा, हाकम सिंह, शिक्षिका सारिका जैन, उत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान, शिक्षक नेता बालेन्द्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता चै.राजेन्द्र भारसी आदि शिक्षक नेता एवं संघ से जुडे शिक्षक मौजूद रहे।  


Comments