गौरव सिंघल, देवबंद। गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में आयोजित कार्यक्रम में युवक के सिंघ सजने पर उसे सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि संगत के मुख्य सेवादार संदीप धींगड़ा द्वारा दस्तार सजाकर सिंघ सजकर महान कार्य किया है। जिस पर गुरू की अपार बख्शीश होती है वे ही इस दात को प्राप्त करते है। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से संदीप को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, श्याम लाल भारती, चंद्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह,भाई गुरदयाल सिंह, चन्नी बेदी, भाई अमनदीप सिंह, प्रिंस कपूर, हर्ष भारती, हर्षप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह आदि मौजूद रहे।