शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने आते ही जनपद के माफियाओं के खिलाफ गुगली फेक दी है, जो ना तो उनसे उगलते बन रही है और निगलते बन रही है। हुआ यंू कि जिला अधिकारी ने रिश्वत माँगने वाले की शिकायत करने वाले को इनाम की गयी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि यदि शिकायत कर्ता की शिकायत सही पायी जाती है तो शिकायत कर्ता को 11 हजार रूपये का इनाम मिलेगा। उक्त घोषणा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज यहां आयोजित किसान दिवस में की।
इतना ही नहीं नवागंतुक जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद की सभी तहसीलों के लेखपालों को निर्देशित किया है कि वे अधिकारी के आदेश के बिना जमीन से संबंधित शिकायतों पर नहीं जाएगा और नहीं पैमाइश करेगाअपने कार्यालय पर सुनी फरियादियों की समस्या वहीं जमीन संबंधित समस्याओं का किया गया निस्तारण वही। जानकारों की मानें तो जनपद के नवागत जिलाधिकारी अनुभवी और बेहद सुलझे हुए अधिकारी हैं, उन्होंने तहसील स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार की नब्ज पहचानकर उसका समूल उपचार करने के लिए भष्टाचार की शिकायत सही पाये जाने पर शिकायतकर्ता को 11 हजार रूपये के इनाम व लेखपालों द्वारा बिना उच्चाधिकारियों के आदेश के जमीन की पैमाइश आदि करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। जानकार के अनुसार राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जमीन की पैमाइश आदि के नाम पर ही भ्रष्टाचार किया जाता है।
जिला अधिकारी उमेश चंद मिश्रा ने आज अपने कार्यालय पर फरियादियों की समस्या को सुना और अधिकतर समस्याओं का निस्तारण तुरन्त ही करा दिया। इसके साथ ही उन्होंने जमीन संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए उक्त क्रान्तिकारी निर्णय लिया है।