शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कामरेड सुरेन्द्र जैन की पुण्य स्मृति में 24 सितंबर को आयोजित रक्त दान शिविर के सम्बन्ध में आयोजित प्रेसवार्ता में डा.अमित कुमार जैन ने बताया कि गत वर्षों की भांति ही इस बार भी वृहत रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त संकलित करने का लक्ष्य रखा गया है। न्होंने बताया कि 12वें रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय प्रबंधक राजीव जैन तथा मुकेश जैन के मार्गदर्शन में किया जायेगा।
स्थानीय कुन्द-कुन्द जैन इंटर काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डा.अमित कुमार जैन ने कहा कि कामरेड सुरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में होगा द्वादश विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 सितंबर को किया जायेगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने बताया पिछले बारह वर्ष से हम इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह संभवत जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करके मानवता के इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। इस महादान के द्वारा हम मानव जीवन की रक्षा में सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। तीन माह के बाद हम दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा न्यूटिमा हॉस्पिटल मेरठ की टीम सहयोग करेगी।
इस अवसर पर डा.अमित जैन, प्रमोद मोतला, प्रधानाचार्य अनुराग जैन, अतुल प्रताप, दलीप सिंह, सत्येंद्र मलिक, अजय जैन, राजकुमार जैन, नीरज जैन, मनोज कुमार जैन, नवीन जैन, गौरव महेंद्र पाण्डेय, रूपक वर्मा, मोहित विकास मोतला, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। उ