जनपद स्तर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए ऑन लाईन आवेदन जमा करने की अन्तिम तारीख 25 सितम्बर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि जनपद के उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत (50) अनुसूचित (एससीएसपी) दर्जी व ब्यूटी पार्लर तथा सामान्य वर्ग के (25) लाभार्थियों को दर्जी हेतु चयन उपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद (बिजनौर) द्वारा तहसीलस्तर/ब्लाकस्तर/जनपद स्तर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। इसे बोर्ड के वेबसाइट पर www.upkvib.gov.in पद की ऑनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत ‘‘जागरूकता एंव प्रशिक्षण कार्यक्रम सॉफ्टवेयर‘‘ के नाम से अपलोड़ किया गया है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्षसे 45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर निःशुल्क भोजन, आवास व मानदेय की व्यवस्था लागू होगी। उन्होने बताया कि दर्जी, ब्यूटी पार्लर के 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आधारकार्ड, बैंक खाता, शैक्षिक योग्यता, जातिप्रमाण पत्र एंव निवास का प्रमाण पत्र की प्रति, आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र www.upkvib.gov.in पर ऑन-लाईन कर कार्यालय में दिंनाक 25 सितम्बर  2024 तक जमा करा सकते है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0 - 7408410817, 8881991043 से सम्पर्क कर सकते है।
Comments