शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। ज़फ़रयाब जीलानी मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में जश्ने रहमतुल लिलआलमीन और आल इंडिया नातिया मुशायरा इस्लामिया डिग्री कॉलेज लालबाग़ में इतवार ,15 सितम्बर 24 को रात 9 बजे से होगा।
मुशायरे के कन्वेनर डाक्टर मन्सूर हसन खां के मुताबिक़ मुशायरे की निज़ामत वासिफ़ फ़ारूक़ी करेंगे। जो शोअरा कलाम पेश करेंगे उनमें शहनवाज़ असीमी( उज्जैन), असद आज़मी, वसीम रामपुरी, काविश रुदौली, साबिर फ़रीदी, उस्मान मीनाई , यूनुस पैतेपुरी, कलीम तारिक़, तनवीर जलालपुरी, डाक्टर ज़ुबैर अनसारी, हसन क़ाज़मी , डा हारून रशीद, रिज़वान फ़ारूक़ी, असर टांडवी, रहमत लखनवी, इरफ़ान लखनवी, फ़हीम फ़ाकिर, तारिक़ संख्या, यहिया संदीलवी आदि के नाम शामिल हैं।