गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में वैज्ञानिक पद्धति से मौन पालन के कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने एवं युवक-युवतियों को स्वरोजगार सृजन के अवसर स्थापित करने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र में 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर तक 90 दिवसीय मौनपालन प्रशिक्षण आरम्भ किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र पूजा ने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों को मात्र 10 रूपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। प्रशिक्षणार्थियों को रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रशिक्षण में 18 वर्ष से उपर किसी भी आयु के पुरूष एवं महिलाएं भाग ले सकते है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में केन्द्र के मौनपालन अनुभाग से प्राप्त किए जा सकते है। अधिक जानकारी हेतु प्रभारी मौनपालन के मोबाइल नम्बर 9411459727 से सम्पर्क कर सकते है।
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण 16 सितम्बर से