शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज जनपद के कार्यालयों का अधिकरियों से औचक निरीक्षण कराया। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया गया साथ ही कार्यालय की साफ सफाई का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद के कार्यालयों में आज 167 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 10 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण करने पर विद्युत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम टाउन हाल के 10 अधिकारी-कर्मचारी, नगर पालिका परिषद के 05 अधिकारी-कर्मचारी, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महावीर चौक के 15 अधिकारी-कर्मचारी, विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम महावीर चौक के 07 अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित मिले। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा अपने कार्यालय का निरीक्षण करने पर 04 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पर जिला दिव्यागंजन सशाक्तिकरण के 01 अधिकारी-कर्मचारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण 02 अधिकारी-कर्मचारी, जिला विकास कार्यालय 05 अधिकारी-कर्मचारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण 04 अधिकारी-कर्मचारी, समाज कल्याण विभाग में 04 अधिकारी-कर्मचारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण में 01 अधिकारी-कर्मचारी, सहकारिता में 02 अधिकारी-कर्मचारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण में 02 अधिकारी-कर्मचारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 01 अधिकारी-कर्मचारी, जिला कृषि अधिकारी में 03 अधिकारी-कर्मचारी, जिला कृषि रक्षा में 04 अधिकारी-कर्मचारी, कौशल विकास मिशन कार्यालय में 02 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।