शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। तहसील सदर के गाँव सल्हाखेड़ी में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने मौके पर सरकारी तालाब की 18 बीघा भूमि से अवैध निर्माण हटवाया। उन्होंने तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये पशुओ के लिए 8 शेड, शौचालय, पशुओं के चारे की खोर को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
बता दें कि तहसील के गांव साल्हाखेडी में सरकारी तालाब की जमीन की शिकायते काफी दिनों से प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। आज उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने मौके पर खड़े होकर सालाखेड़ी में सरकारी तालाब की 18 बीघा जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाये गए पशुओ के लिए 8 शेड, शौचालय, पशुओं के चारे की खोर बनाकर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
ग्रामीणों की शिकायत थी कि गांव में तालाब पर अवैध कब्जे के कारण बहुत समय से जलभराव की समस्या से पूरा गांव परेशान था और स्कूल जाने में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पिछले हफ्ते तहसीलदार ने स्वयं मौके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर उसका कोई असर नहीं हुआ था। जिसके चलते एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने खुद मौके पर खड़े होकर 18 बीघा तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस अवसर पर तहसीलदार राधेश्याम गौड़ भी राजस्व विभाग के अफसरांे व कर्मचारियों की टीम व पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।