नगर पालिका परिसर में कव्वाली का शानदार मुकाबला 19 व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 21 सितम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। मेला छड़ियान के अवसर पर नगरपालिका परिषद के परिसर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में 19 सितम्बर को सायं 8 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला आयोजित किया गया है। विधायक मदन भैया के संरक्षण में आयोजित कव्वाली के शानदार मुकाबले की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू करेंगे। वरिष्ठ सपा नेता माजिद अली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम का उद्घाटन काज़ी नबील अहमद करेंगे। 

कार्यक्रम प्रभारी राहुल व सहप्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि हाजी वसीम अहमद, असद खान शालू, विशाल तौमर व तासीर अहमद कार्यक्रम के संयोजक और सहसंयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दिलशाद अहमद की सरपरस्ती में आयोजित होगा। कार्यक्रम में हाजी जावेद आढ़ती विशिष्ट अतिथि आफाक़ सैफी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन परवेज़ ग़ाज़ी करेंगे। 

मेला श्रावणी छड़ियान के अवसर पर 21 सितम्बर को विधायक मदन भैया के संरक्षण में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार अन्ना, दीप प्रज्जवलन उद्योगपति रमेश भाटी करेंगे। प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी संदीप अग्रवाल व सह प्रभारी अवर अभियंता विपिन कुमार रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक विक्रम सैनी और आशीष यादव अतिविशिष्ट अतिथि व अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र कुमार सिंह, त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा.अशोक कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में श्री दुर्गा पुरी स्थित श्री कृष्ण मन्दिर के संचालक महन्त माधवव्यास का संत सानिध्य, उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद खतौली, उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी व पुलिस उपाधीक्षक रामाशीष यादव का सानिध्य प्राप्त है। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हाथरस से हास्य कवि सुनहरी लाल तुरन्त, मेरठ से तुषा शर्मा, गोरखपुर से विनय विनम्र, लाफटर चैंपियन फेम सुन्दर कटारिया, हापुड़ से वीर रस के कवि मोहित शौर्य मुख्य मेहमान होंगे। कार्यक्रम का संचालन चिराग सिंघल व मंच का संचालन बडौत से पधारे हास्य कवि पीके आजाद करेंगे।

Comments