जनपद में 20 लोगों को दिया जायेगा 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के द्वारा द्वारा जनपद को वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का 20 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत माटीकला से बने उत्पाद सुराई, कप, प्लेट, चिलम, गमले व अन्य का प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद द्वारा कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 दिवसीय है प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन रू0 250.00 की दर रू0 3750.00 प्रशिक्षुवृत्ति प्रदान किया जायेगा, केन्द्र पर प्रशिक्षार्थियों के रहने तथा खाने की निःशुल्क व्यवस्था होगी। लाभार्थियों का चयन उनकी आर्थिक दशा, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता आदि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति  WWW.Upmatikalaboard.in  पर अपना आवेदन ऑन-लाईन कर हॉर्ड कापी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी जनपद का मूल निवासी हो तथा अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का साक्षर होना अनिवार्य है तथा अभ्यार्थी माटीकला का परम्परागत अथवा प्रशिक्षित कारीगर हो।

Comments