गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद के समक्ष संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्रीमती अन्जू रानी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर की संचालित औद्योगिक इकाईयां मै0 सप्तम डेकोर प्रा0लि0, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर को 50,00,000 रूपये, मै0 मोरवेल ट्यूब्स प्रा0लि, बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर को 26,34,244 रूपये, मै0 बाबा इण्डस्ट्रीज गैसेज, सुजरू, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर को 56,54,751 रूपये को सहित कुल 1,32,88,995 रूपये की ब्याज उपादान व नेट एसजीएसटी आदि की प्रतिपूर्ति की वित्तीय सहायता को स्वीकृति प्रदान की गयी।
एमएसएमई नीति-2017 के अन्तर्गत प्रदेश में नवीन पूंजी निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन बढाने के उद्देश्य से इकाईयों को 05 वर्ष तक विविध मदों में जैसे- ब्याज उपादान, नेट एसजीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी छूट आदि प्रोत्साहन नीति में प्राविधानित है। बैठक में उपायुक्त उद्योग सहारनपुर वीरेन्द्र कुमार कौशल, उपायुक्त उद्योग-मुजफ्फरनगर एवं शामली श्रीमती जैस्मिन, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक मुजफ्फरनगर, सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन), वाणिज्य कर, मुजफ्फरनगर, शोभित श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर, खण्ड-6, वाणित्य कर विभाग, सहारनपुर, राजीव कुमार, डिप्टी कमिश्नर, खण्ड-10, वाणिज्य कर विभाग, सहारनपुर, अखलेश कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सहारनपुर, डा0 बनवारी लाल,यूपीकॉन, लखनऊ से नामित प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।