शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से किया जाना है।
उक्त के क्रम में अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नंगला बुजुर्ग, तहसील जानसठ में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है, जिसमें मण्डल सहारनपुर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अतिथिगण के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ से प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में किया जाएगा।
अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ