शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की पॉलीटैक्निक पाठ्यक्रम में ‘प्रारम्भ-2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान व डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने दीप-प्रज्जवलित करके किया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत क्रम में संस्थान के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान ने संस्थाध्यक्ष डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। संस्था की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पिंकी पाल द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के विषय में कॉलेज की स्थापना से लेकर अद्यतन स्थिति पाठ्यक्रमों तथा विकास के विभिन्न प्रमाणिक आयामों को छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया।श्री राम पॉलीटैक्निक के प्राचार्य आशीष कुमार द्वारा संस्था के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ के व्यक्तित्व एवं जीवन में प्राप्त उपलब्धियों को स्लाईड-श्शो के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में ज्ञान विज्ञान एवं जीवन दर्शन महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। साथ ही एटीट्यूटड, सैल्फ स्टीम, आचरण एवं व्यवहार महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मन्त्र बताये। इंजीनियरिंग के कल आज और कल पर प्रकाश डाला। उन्होंने पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा सभी छात्रों से देश व समाज के भविष्य को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अह्वान किया।
संस्था की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने मुख्य अतिथि तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पिंकी पाल ने किया। कार्यक्रम में श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी व सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।