शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम् 1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जनपद की 03-मुजफ्फरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 11-बुढ़ाना, 12-चरथावल, 14-मुजफ्फरनगर तथा 15-खतौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 04-बिजनौर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 13-पुरकाजी (अ0जा0) एवं 16-मीरापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रांे के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन एक सप्ताह की अवधि हेतु किया है।
उन्होंने जन-सामान्य से अपील है की है कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बाबत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो कृपया लिखित रूप में दिनांक 11.09.2024 से 17.09.2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
मतदान केन्द्रो की आलेख्य सूची-2025 के प्रकाशन की सूचना जारी