प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के 3 व मुख्य मन्त्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाभी वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। खण्ड विकास अधिकारी सदर अक्सीर खान ने बताया कि परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 17 सितम्बर को विकास खण्ड स्तर पर प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में 07 जुलाई, 2023 के बाद निर्मित आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश, चाभी वितरण एंव वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत किये गये आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

उक्त के परिपालन में आज प्रातः प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में 07 जुलाई, 2023 के बाद निर्मित आवासों के 03 लाभार्थियों एंव मुख्य मन्त्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को गृह प्रवेश, चाभी वितरण एंव वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत 22 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदर एंव जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। प्रधान मन्त्री का प्रधानमन्त्री आवास के सम्बन्ध में एलईडी द्वारा लाईव कार्यक्रम भी देखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मत्स्यनाथ त्रिवेदी जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक, महोदय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बिजेश कुमार, अवर अभियन्ता (लघु सिंचाई) एंव समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहें है।
Comments