श्रीराम कॉलेज के 3 विद्यार्थियों ने 17वी राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2024 में पदक जीते

शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने 17वी राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अलग-अलग भार वर्ग में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर राज्य एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग भारवर्ग में एमडीयू रोहतक के कुश्ती हॉल में दिनांक 30 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 तक खेली गई 17वी राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत ग्रेपलिंग पुरूष एवं महिला वर्ग की नोगी स्टाईल प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर राज्य के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों में अक्षय कुमार ने स्वर्ण पदक, लवली ने रजत पदक एवं अनिता ने कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने खिलाडियों के महाविद्यालय आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते है, इस प्रतियोगिता में भी इस महाविद्यालय के प्रतिभागियो ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। श्रीराम कॉलेज की प्रचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी विजयी खिलाडियों को उनकी जीत पर उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
प्रतियोगिता में विश्वदीप कौशिक, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग, श्रीराम कॉलेज,मुजफ्फरनगर कोच की भूमिका में रहे। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डा एसएन चौहान, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशांत राठी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने विजयी टीम को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
Comments