शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश में स्थित राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024-25 के लिये प्रवेश की अन्तिम तिथि 30.09.2024 तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि शासनादेश में चतुर्थ चरण में दी गयी व्यवस्था के अनुसार Walk in सिद्धान्त के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही दिनांक 26.09.2024 से दिनांक 30.09.2024 के मध्यम पूर्ण की जानी है, जिससे प्रवेश हेतु रिक्त रह गयी सीटों को शत-प्रतिशत भरा जा सके।
उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु परिषद की वेबसाईड http://www.scvtup.in पर ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 29.09.2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। उन्होंने बताया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु परिषद की वेबसाईड http://www.scvtup.in पर ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 30.09.2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर
byHavlesh Kumar Patel
-
0