मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मिजोरम एवं कछार फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल, मुख्यालय मासिमपुर में बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 32वां बावा दिवस मनाया गया। बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन मिजोरम एवं कछार फ्रंटियर की प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी बावा सदस्यों की उपस्थिति में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उत्सव के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते हुए वीर शहीदों की वीरंगनाओं को भी सम्मानित किया गया। बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, मिजोरम एवं कछार फ्रंटियर की प्रमुख ने सीमा सुरक्षा बल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित करने के लिए संगठन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने बताया कि बावा ने सीमा प्रहरीयों के परिवारों के उत्थान और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बावा की स्थापना वर्ष 1992 में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत एवं सेवानिवृत सीमा प्रहरीयों एवं उनके परिवार के कल्याण को बढ़ावा देने, विधवाओं के पुर्नवास, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए परिवारों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और समाज कल्याण के उद्देश्य से की गयी। बावा एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों के परिवारों को कौशल विकास, बच्चों की शिक्षा, सीमा सुरक्षा बल कर्मियों के जीवनसाथियों और उनके बच्चों को नए अवसर प्रदान करने, आजिविका परामर्श, स्वास्थ्य, जीवन शैली जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने एवं शहीदों की विधवाओं के पुर्नवास में सहायता प्रदान करता है ताकि वे भविष्य में आने वाली कठिनाईयों का सामना दृढ़तापूर्वक कर सके।