महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह अग्रवाल धर्मशाला में 3 अक्टूबर को

गौरव सिंघल, नागल। वैश्य अग्रवाल समाज नागल के तत्वावधान में आयोजित वैश्य बंधुओं की बैठक में वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति सहारनपुर के जिला अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जयंती समारोह अग्रवाल धर्मशाला में 3 अक्टूबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें वैश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी सुनिश्चित करना है। बस स्टैंड स्थित पवन गोयल के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में वैश्य समाज 170000 की भागीदारी होने के बावजूद राजनीति में प्रतिनिधित्व नगण्य है अब जरूरत एकजुट होकर अपना वजूद दिखाने की है। जिला महामंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में वैश्य समाज की रिकॉर्ड भागीदारी ही हमारे समाज को गौरवमयी स्थान दिला सकती है। उन्होंने जयंती में अपने परिवार की महिला व बच्चों को अवश्य लेकर आने की अपील करते हुए कहा कि नई पीढ़ी जब तक ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगी तब तक उन्हें अपने समाज के महापुरुषों एवं अपने संस्कारों के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी।

महिला वैश्य समाज की अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल ने वैश्य समाज में निरंतर घटती जन्म दर एवं रिश्ते करने में हो रही कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए समाज से इस दिशा में चिंतन करने की अपील की।  वैश्य अग्रवाल समाज नागल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि नागल कस्बा एवं क्षेत्र से भारी संख्या में वैश्य बंधु शामिल होंगे। उन्होंने सभी अतिथियों से नागल में होने वाले 7 अक्टूबर के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष नागल से जयंती में जितने लोग जाते हैं उसमें दो से तीन गुना इजाफा किया जाएगा। युवा वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कपिल तायल ने एकता में ही शक्ति है हम संगठित होंगे तो हमारा समाज संगठित होगा युवा वैश्य समाज के जिला मंत्री मोहित गोयल ने कहा कि वह आसपास के गांव में तीन को सहारनपुर एवं 7 अक्टूबर को नागल पहुंचने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से नरेश माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, पवन गोयल, मनोज गुप्ता, अमित गर्ग, गौरव तायल, नवीन गर्ग, अमित, सचिन राठी, सैंकी तायल, नितिन माहेश्वरी, अंकित कुमार, मोहनलाल तायल, नितिन गर्ग, मुकेश बंसल, सरवन गुप्ता, सोनू, नवनीत, पुनीत, उदय, विजय, आर्यन, प्रिंस, अनमोल, पीयूष आदि उपस्थित रहे।


Comments