गौरव सिंघल, देवबंद। सीओ चकबंदी को विजिलेंस टीम मेरठ ने 50 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यूनिट सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस (मेरठ सेक्टर) की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम ने चकबंदी सीओ धर्मदेव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि देवबंद क्षेत्र के गांव बन्हेड़ा खास निवासी किसान मोहर्रम अली से जिला चकबंदी अधिकारी धर्मदेव ने उसके हक में फैसला करने के नाम पर 50 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। किसान का आरोप है कि इससे पहले भी उसने धर्मदेव को रिश्वत के रूप में पैसे दिए। लेकिन अब उसकी मांग से तंग आ चुका था। उसने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया। आज उसे 50 हज़ार रूपए रिश्वत देनी थी। एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम देवबंद के मोहल्ला मुल्तानियान स्थित सीओ चकबंदी ऑफिस पहुंची। वहां पर जैसे ही किसान ने 50 हज़ार की रिश्वत जिला चकबंदी अधिकारी को दी। उसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धर्मदेव को विजिलेंस टीम कोतवाली ले आई। आरोपित अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सीओ चकबंदी 50 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार