महाराजा अग्रसेन जयंती 6 अक्टूबर को, पीसीएस बने सिद्धार्थ गुप्ता का किया जाएगा अभिनंदन

गौरव सिंघल, देवबंद। 6 अक्टूबर दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जयंती पर कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। अग्रवाल सभा के संस्थापक सदस्य एवं संयोजक दीपक राज सिंघल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर मुख्य अतिथि आशुतोष सिंघल निवासी नोएडा, विशिष्ठ अतिथि अशोक सिंघल, अजय बंसल, विवेक गुप्ता, नरेश गोयल, पवन तायल रहेंगे। कार्यक्रम में समाज से  पीसीएस बने सिद्धार्थ गुप्ता का अभिनंदन भी किया जाएगा। समाज के कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव सुधीर गर्ग, कोषाध्यक्ष विपिन राज गर्ग, संयोजक राज किशोर गुप्ता एवं अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्य लगे हुए है।

Comments