प्रदेश में 68500 शिक्षक भर्ती के 6 वर्ष पूरे होने पर शिक्षक गोष्ठी आयोजित

शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश में 68500 शिक्षक भर्ती के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में शिक्षकों/शिक्षिकाओं द्वारा एक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन स्पाइस विला गांधी कॉलोनी में किया गया, जिसमें 68500 भर्ती में चयनित जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

शिक्षक गोष्ठी का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया। गोष्ठी में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगिता आदि कराई गई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विनेश कुमार और अनमोल सिंगला ने किया। गोष्ठी में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने 6 वर्ष के अनुभवों को सबके साथ साझा किया और प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में लगन और मेहनत से कार्य करने का संकल्प लिया।सबने शिक्षक गोष्ठी के आयोजन की प्रशंसा की और प्रत्येक वर्ष शिक्षक गोष्ठी आयोजित करने की कामना की।
     गोष्ठी में मोनिका, पूनम, नीलू, वर्षा, पम्मी, पारूल, सलोनी, रितिका, दिव्या, मोनिका, प्रतिभा, सागर, विपिन, वीरेंद्र, ललित, फरीद, आशीष, अजय, क्षितिज, इंद्रजीत उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post