रेलवे स्टेशन पर एक कारोबारी से 90 लाख रूपया बरामद हुआ

गौरव सिंघल, सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल को जांच के दौरान एक कारोबारी भूपेंद्र कुमार पोपली से 90 लाख 9 हजार  200 रूपए बरामद हुए हैं। आरपीएफ के थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि कारोबारी भूपेंद्र कुमार पोपली उर्फ कृष्ण कुमार प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी अंबाला-दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस में सवार हो रहा था। हिरासत में लिए गया कारोबारी नगर कोतवाली क्षेत्र का निवासी हैं। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। पूछताछ में भूपेंद्र कुमार पोपली ने रेलवे पुलिस को बताया कि यह पैसा विभिन्न व्यापारियों का है। वह दिल्ली से मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान आदि चीजें खरीदकर दुकानदारों को देता है। यह रकम उन्हीं दुकानदारों की है। रेलवे पुलिस का कहना है कि सहारनपुर से बड़ी संख्या में कारोबारियों के एजेंट रोजाना ट्रेनों से दिल्ली जाते हैं और विभिन्न उपभोक्तता और कास्मेटिक सामानों की आपूर्ति दुकानदारों को करते हैं। अभी मामले की जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Comments